How to Create A Personal Budget:-
पैसों को सही तरीके से मैनेज करने के लिए आपको सबसे पहले अपना बजट बनाना चाहिए, इससे आपको पता चलेगा कि आपके पास कितने पैसे आते है और आपकी क्या खर्चाएं है , इसके लिए आप अपनी इनकम को लिखें , जैसे की आपकी सैलरी, बिजनेस earning, या किसी और तरीके (source) से आपके पास कितने पैसे आते है
फिर आप अपनी खर्चे (expenses) को calculate करें. इसके लिए आप अपने महीने के Bils, rent, groceries, transportation, loan payments, entertainment या किसी अन्य खर्चे को लिख कर रखें
अब जब आपको income और expenses का पता लग जाता है तब आप एक budget बनाएं और इसके लिए आप अपनी income से अपने expenses को compare करें ! अगर आपकी income आपके expenses से ज्यादा है तो आप अपने budget में थोड़ा बचत कर सकते है !
लेकिन अगर आपकी कमाई आपके खर्चे से कम है तो आपको अपने खर्चे (expenses) को review करके कुछ एडजस्टमेंट करने होंगे ! आप फिजूल के खर्चे को कम कर सकते है , budgeting के लिए strict प्लान बना सकते है , और अपने spending habits को बदल सकते है
पैसों की बचत करने के लिए, आप अपने बजट में से एक हिस्सा निकाल सकते है और इसे आप अपने बचत खाता ( Saving Account) में रख सकते है या फिर किसी investment में डाल सकते है जिससे आप अपने फ्यूचर की तैयारी कर पाएंगे और unforeseen expenses के लिए तैयार रह पाएंगे .
आप अपने बजट को हमेशा monitor करते रहें और उसे अपडेट करते रहें जिससे आप अपने खर्चे को कंट्रोल कर पाएंगे और सेविंग को बढ़ा पाएंगे