दिल की बातें : Love Letter For Girlfriend In Hindi

Srikant Kumar
0
दोस्तों, आप सब को मैं इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत करता हूँ। इस पोस्ट में हम बात करेंगे Love Letter For Girlfriend in Hindi के बारे में। 
इस पोस्ट के love letter के माध्यम से जानेंगे की कैसे आप सब भी अपने प्रेमिका के लिए प्यार भरा पत्र लिख सकते हैं और अपने प्यार को इन्ही सब शब्दों के माध्यम से व्यक्त कर सकते हैं।

love letter in hindi ( प्रेम पत्र )


1. Love Letter For Girlfriend in Hindi

Dear ( Girlfriend Name ),

मैं जब भी तुम्हारे ख्यालों में होता हूं तो मैं खुद को मुस्कुराता हुआ पाता हूं। तुम्हें अंदाज़ा नहीं है कि तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर मैं कितना खुश हूं।मेरी जिंदगी में बने रहने के लिए तुम्हारा धन्यवाद।

तुमसे मै हर पल खाश महुसूस करता हूं। मेरी अंधेरी दुनिया में रोशनी देने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। तुम नहीं जानती कि तुमने कितनी बार मुझे अकेलेपन से बचाया है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे कोई ऐसी प्रेमिका मिली है जो हमेशा मेरा ख्याल रखती है और तुम ही जो जो मुझे हर चीज में समझती हो। 

मै चाहता हूं कि तुम जानो कि तुम मेरे लिए जो कुछ भी करती हो, मैं उसकी सराहना करता हूं। मैं हमेशा तुम्हारी यादों को सहेज कर रखता हूं। तुम ही हमेशा मेरी पसंद बन कर रहोगी। तुम हमेशा वही रहोगी जिसका मुझे हमेशा हाथ थामने की जरूरत पड़ेगी।

तुम हमेशा मेरे लिए वो रहोगी जिसे मैं सबसे अधिक संजोकर रखूंगा और प्यार करूंगा। तुम मेरी धूप हो, मेरी ख़ुशी हो, मेरी अंधेरी रात का सितारा हो, और तुम वह भविष्य हो जिसका मैं हमेशा सपना देखता रहता हूं।

हो सकता है कि मैं तुम्हे हमेशा ये सब न बताऊं, लेकिन मैं चाहता हूं कि तुम यह जानो कि आप वह प्यार हैं जिसे मैं हमेशा के लिए बनाए रखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि आप जानें कि जब तक मैं यहां हूं, आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा।

Your name

2. love letter in hindi - प्रेम पत्र

Dear ( Girlfriend name )

मेरे पास ऐसे कोई शब्द नहीं हैं जो बता सकें कि जब हम दोनों साथ में होते हैं तो मुझे कितनी खुशी मिलती है। आपसे मिलने के बाद समझा कि प्यार क्या होता है। जब मैंने आपको पहली बार देखा था तबसे आप मेरे दिल में बसी हुई हो। आंखें खुली हों या हो बंद, आप ही मेरी नजरो में आती हो।

जब भी मैं आपको देखता हूं, मुझे मेरे दिल को राहत सी मिलती है, और दिन अच्छे से बीत जाता है। मैं अपनी ज़िंदगी आपके साथ बिताना चाहता हूं। खुशी से साथ रहकर और खुशी देकर।

आपका प्यार
(Your name)


3. love Letter Hindi - लव लेटर

Dear Love,

कैसी हो तुम
आज मैं आपसे अपने दिल की बात बताने जा रहा हू जब भी आप मेरे सामने होती हो न जाने क्या हो जाता है मै बोल ही नही पाता हूं। मुझे बस दो चीजों से डर लगता है एक आपके रोने दूसरा आपको खोने से। 

न रात को चैन ना ही दिन को चैन आता है। हर पल बस तुम्हारी याद में दिल धड़कता रहता है। हो गई है मोहब्बत बेइंतहां तुमसे साँस भी लेता हूं तो बस आपका नाम आता है।

मुझे आपसे हद से ज्यादा प्यार हो गया है बस अब मैं आपके बिना और नही रह सकता, मैं चाहता हूँ कि सारी उम्र उस आपके ही साथ रहूं। इस लिये जान ये खत लिख रहा हूँ। कुछ बुरा लगा हो तो माफ करना आपके जबाब का इंतजार रहेगा

I love You..
I miss You..

आपका प्यार 
( Your name ) 

4. love letter for gf

मेरा पहला प्यार..

आज मै तुमसे इस खत के माध्यम से कुछ कहना चाहता हूं। मैं तुम्हारा नाम इस खत में नही लिख सकता क्योंकि तुम्हारा नाम मेरी सांसों में पहले से ही लिखा हुआ है।

जब तुम मुझे पहली बार मिली थी वह पल मेरी जिन्दगी का सबसे बड़ा पल था। आप भले ही मुझसे दूर हो लेकिन मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं।

आपका मेरी जिन्दगी में आने से मेरी जिन्दगी बहुत खूबसूरत हो गई है। मैं अपनी पूरी जिन्दगी आपके साथ बिताना चाहता हूं। आखिरी सांस तक आपके साथ रहना चाहता हूं।

मुझसे कोई भूल हो गई हो तो मुझे माफ करना आपके खत का इन्तजार रहेगा। इश्क और इबादत कहां जुदा है।
जिसपर आ जाए वही खुदा है।

आपका प्यार 
(Your name )


5. love letter for gf in hindi


Hi  Sona,
 
आप कैसी हो ?
मुझे आपकी बहुत याद आ रही है। प्यार दिल से होता है, यह तो सबको पता है। पर हम मिले यह तो किस्मत वालों के साथ होता है।

अगर तुम्हें मेरी सादगी पसंद आई है, तो कृपया एक बार बात करना। मैं तुमसे बहुत प्यार करने लगा हूं मुझे खुद को ये समझ नहीं आ रहा है कि ये कब हुआ।

तुम्हारी हंसी, तुम्हारी मुस्कान, तुम्हारी आँखों की चमक, सबकुछ मुझे दिल को छूने लगा है। अगर तुम मेरे साथ हो तो मेरे जीवन की हर खुशी मेरे साथ है।

जिस दिन से हमारी मुलाकात हुई, मुझे पता नहीं चला कैसे तुम्हारे बिना रहना मुश्किल हो गया है। तुम्हारी आवाज, तुम्हारी बातें, सबकुछ मुझे खुशी देता है।

मैं तुम्हें अपनी साथी बनाना चाहता हूँ, तुम्हारे सपनों को पूरा करना चाहता हूँ। जब तक तुम्हारे साथ हूँ, मैं खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली इंसान समझता हूँ।

मेरे दिल की बातें तुम्हें सुनाने का मन कर रहा है, पर आज बस इतना ही कहूँगा कि तुम्हारे बिना जीना अधूरा है। जल्दी से मेरी बातों का जवाब देना, मुझे इंतजार रहेगा।

तुम्हारे चाहने वाला,
[आपका नाम]




उम्मीद करता हूं की आपको ये लेटर पसंद आया होगा। आप अपनी राय कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें..
मै और अच्छा करने की कोशिश करूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top