घरेलू उपायों से पिंपल कैसे हटाएं । Pimple Kaise Htayen Gharelu Nuskhe

Srikant Kumar
0
घरेलू उपायों से पिंपल कैसे हटाएं । Pimple Kaise Htayen Gharelu Nuskhe


घरेलू उपायों से पिंपल कैसे हटाएं ।


हर किसी के जीवन में पिम्पल्स की समस्या कभी न कभी आती ही है। यह समस्या त्वचा के लिए अस्वस्थता का संकेत होती है और इसे जल्दी से दूर करना अति आवश्यक होता है।
 
अगर आप घरेलू औषधि से इससे निपटना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ प्राकृतिक उपाय बता रहे हैं, जिनसे आप पिंपल्स को हटा सकते हैं।


(toc) #title=(Table of Content)


पिंपल क्या है और पिंपल्स क्यों होते है ? ( cause of pimples )


पिंपल्स को हिंदी में "मुंहसा" या "मुंहसा" कहते हैं। ये त्वचा पर लाल सूजन वाले छोटे छोटे दाने के रूप में दिखता है और कभी कभी दाने में पुस भी भर जाता है।

ये अक्सर सर में, चेहरे में, गर्दन में, पीठ में और शरीर के अन्य हिस्सों में ज्यादातर हेयर फॉलिकल्स के आसपास होने वाले वसा मय ग्रंथियां के समस्या से होता है।
 
ये वशामय ग्रंथियों में समस्या होना, हार्मोन की समस्या, गंदगी, तैलीय त्वचा, जीवाणु संक्रमण या अन्य कारण से भी हो सकता है।

पिंपल्स की समस्या सामान्य हार्मोन बदलाव के साथ अधिक होती है। इसके अलावा, स्वास्थ्य आहार का ना लेना, तनाव, प्रदूषण, अनुचित त्वचा देखभाल, और आनुवंशिक गड़बड़ी भी इसकी वजह हो सकती है।

पिंपल्स से बचने के लिए आपको अपनी त्वचा का सही ध्यान रखना चाहिए, प्राकृतिक उपायों का उपयोग करना चाहिए और सही आहार और स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना चाहिए।

पिंपल्स को कैसे रोकें

पिंपल्स को रोकने के लिए आप अपने चेहरे को रेगुलर क्लीन करें, Oil Based प्रोडक्ट से बचाएं, मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करें , जंक फूड, मिठाई , Oily फूड का सेवन ना करें ।

पिंपल्स हटाने के 10 घरेलू नुस्खे


पिंपल्स हटाने के 10 घरेलू नुस्खे ( Pimple Htane Ke gharelu Nuskhe )



हर किसी के जीवन में पिंपल्स की समस्या कभी ना कभी आती ही है , अगर आप घरेलू औषधि से इससे निपटना चाहते है तो यहां हम आपको कुछ प्राकृतिक उपाय बताएंगे, जिससे आप पिंपल्स को हटा सकते हैं।

नींबू का रस :-

एक ताजा नींबू लें और उसका रस निकाल कर पिंपल की जगह पर लगाएं। 20- 25 मिनट बाद पानी से धो लें । इससे पिंपल्स कम हो जायेगा ।

नीम की पत्ती :-

नीम के पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं और उसे 15-20 मिनट तक रखें। फिर ठंडे पानी से धो लें। नीम में निहायत गुणकारी एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिम्पल्स को खत्म करने में मदद करते हैं।

हल्दी और दूध :-

हल्दी को दूध या पानी में मिलाएं और पेस्ट बनाएं। इसे पिम्पल्स पर लगाएं और ठंडे पानी से धो लें। हल्दी में एंटी-इन्फलेमेट्री, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो पिम्पल्स के लिए उपयोगी होते हैं।

लहसुन के तेल :-

पिम्पल्स पर लहसुन की तेल को लगाएं इसे रोज़ाना रात में सोने से पहले लगाएं और सुबह धो लें। लहसुन में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो पिम्पल्स के कारण बनने वाले बैक्टीरियों को खत्म कर सकते हैं।

तुलसी का पत्ता :-

तुलसी की पत्तियों को पीस कर उसका रस निकाल लें और इस रस को पिंपल्स पर लगाएं। इससे पिम्पल्स कम हो जायेंगे।

दही :-

दही को फेसपैक की तरह उपयोग करें। दही को चेहरे पर लगाएं और उसे सूखने तक छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। दही पिंपल्स को दूर करता है और फेस को फ्रेश फील करवाता है।

सेव ( Apple) :-

सेव को कूट कर उसका रस निकाल लें और उसे पिम्पल्स वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद उसे धो लें। इससे पिंपल्स कम होने लगेंगे।
 

चाय की पत्ती :-

चाय की पत्तियों को पानी में उबालें। उस उबाले हुए पानी से चेहरा धोएं। यह पिंपल्स हटाने का एक अच्छा उपाय है।

मुल्तानी मिट्टी :-

2-3 चमच मुल्तानी मिट्टी को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और उसे सूखने तक छोड़ दें । फिर पानी से धो लें । यह प्राकृतिक उपचार पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।

एलोवेरा ( Aloevera) :-

एलोवेरा जेल को सीधा चेहरे पर लगाएं और सूखने तक छोड़ दें। फिर पानी से धो लें। एलोवेरा पिंपल्स की समस्या से निजात दिलाएगा ।


जरूरी सावधानियां 

यह घरेलू उपाय सिर्फ टेंपररी रिलीफ दे सकता है अगर पिंपल्स ज्यादा समय तक रहे या फिर ठीक ना हो तो एक त्वचा विशेषज्ञ ( dermatologist ) से सलाह लेनी चाहिए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top