फैशन डिजाइनिंग कोर्स ज्वाइन करने के लिए, आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे

1. एजुकेशनल रिक्वायरमेंट्स
फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज के लिए, जनरली 10+2 पास या इक्विवलेंट क्वालिफिकेशन होनी चाहिए।
2. Research
फैशन डिजाइनिंग के वेरियस इंस्टीट्यूट्स, कॉलेजेस, या यूनिवर्सिटीज के बारे में रिसर्च करें। उनकी कोर्स structure, faculty, facilities, placement opportunities, और फीस के बारे में जानकारी कलेक्ट करें।
3. Choose a Course
अपने इंट्रेस्ट और कैरियर गोल्स के हिसाब से एक कोर्स चूस करें, जैसा की Diploma in Fashion Design, Bachelor of Fashion Design, Master of Fashion Design, या कोई specialized course.
4. Fill the Application Form
चुने गए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें और साथ ही रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट्स जैसे educational certificates, identity proof, aur photographs सबमिट करें।
5. Entrance Exam (if required)
कुछ इंस्टीट्यूट्स एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करते हैं, जिसमे drawing, design aptitude, और general knowledge से रिलेटेड क्वेश्चंस होते हैं। इसके लिए तैयारी करें और एग्जाम डेट और प्रोसेस के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पे चेक करें।
6. Personal Interview
कुछ इंस्टीट्यूट्स पर्सनल इंटरव्यू कंडक्ट करते हैं, जहां आपको अपने interest aur vision के बारे में बताना होता है। इसके लिए आप तयारी करें।
7. Pay the Fees
College/institute के इंस्ट्रक्शंस के मुताबिक फीस पे करें। Online और offline दोनो पेमेंट मेथड्स अवेलेबल होते हैं।
8. Start the Course
फीस पेमेंट के बाद, आपको इंस्टीट्यूट की तरफ से ज्वाइनिंग इंस्ट्रक्शंस दी जाएगी। इसके बाद आप फैशन डिजाइनिंग कोर्स स्टार्ट कर सकते हैं।
Note: हर इंस्टीट्यूट डिफरेंट एडमिशन प्रोसेस फॉलो करता है। इसलिए, सही और अपडेटेड जानकारी के लिए इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पे विजिट करें या इंस्टीट्यूट के एडमिशन सेल से कांटेक्ट करें।
ये भी पढ़ें :-